Loading...
  Enquiry Now
  +91-9136492621 / inderprasthaayush.2003@gmail.com
  LinkedIn
  Facebook
  Twitter
  Youtube
Phone No. : +91-011-27946053, 65421639

इंद्रप्रस्थ आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि व्यापार समिति (पंजी.)

About Us

संस्था का इतिहास

हमारी संस्था इंद्रप्रस्थ आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि व्यापार समिति ( रजि.) की स्थापना फ़रवरी 2003 में आयुर्वेदिक  एवं यूनानी तथा विक्रेताओं के हितों की रक्षा के लिए हुई । सर्वप्रथम इस संस्था की शुरूआत का विचार इंद्रप्रस्थ आयुर्वेदिक स्टोर व श्याम आयुर्वेदिक स्टोर चाँदनी चौक पर हुआ । प्रारंभ में  20 विक्रेताओं के प्रयास से यह संस्था शुरू हुई । सभी संस्थापक सदस्यों के अथक प्रयास से आज हमारी संस्था में लगभग 200 सदस्य है।

प्रथम कार्यकारिणी में प्रधान श्री जयंती भाई, महामंत्री श्री राजेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष श्री भागीरथ संघवी के द्वारा अपनी टीम का गठन किया गया जिसमें श्री शिवनारायण वोहरा, श्री राजीव गुप्ता, श्री संतोष मेहरा, श्री अमर चंद शर्मा , मुख्य रूप से सक्रिय कार्यकर्ता रहे। प्रथम कार्यकारिणी के गठन में श्री राजीव गुप्ता ( इंद्रप्रस्थ आयुर्वेदिक स्टोर) का विशेष योगदान रहा

प्रथम कार्यकारिणी के कार्य काल में पहला कार्यक्रम होली व ईद मंगल मिलन का रखा गया , जिसका उद्देशय नये मेंबर बनाने व पूरी दिल्ली के व्यापारियों की एक - दूसरे से जान- पहचान बढ़ाने और संस्था के उद्देश्यों की जानकारी देना था । इस कार्यक्रम का परिणाम बहुत उत्साहजनक था, जिसमें लगभग 100 सदस्य संस्था के साथ जुड़ गये ।

शुरू के सालों में संस्था की ख्याति इस प्रकार बढ़ी कि सभी बड़ी आयुर्वेदिक व यूनानी उत्पादक कंपनियाँ भी हमारी संस्था के साथ जुड़ने लगी । जिसके परिणामस्वरूप डाबर, बैधनाथ, धूतपापेश्वर जैसी राष्ट्रीय कंपनियों ने हमारी कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने यहां आमंत्रित किया और संस्था के उद्देश्यों और कार्यों में सहायता करने का आश्वासन दिया ।

बड़े व छोटे उत्पादक कंपनियों के सहयोग से संस्था ने भव्य रूप से धन्वंतरि जयंती का आयोजन किया , जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध वैद्यों को सम्मानित किया गया और यह प्रथा संस्था के हर कार्यक्रम में स्थापित की गई जो की आज भी चल रहीहै ।

इसी बीच संस्था के समक्ष कुछ ऐसी समस्याए आई जिसके कारण हमारे कुछ विक्रेता बंधुओं को बहुत कष्ट उठाना पड़ रहा था । तब संस्था ने हस्तक्षेप करके उस समस्या का समाधान किया । इससे आपसी संबंधों में बहुत बढ़ोतरी हुई तथा संस्था की ख्याति और बढ़ गई ।

इसी समय में भारत सरकार ने बिक्री कर की जगह वैट लागू किया जो कि तकनीकी रूप से बहुत ही जटिल था । व्यापारियों को उसकी पूरी जानकारी देने के लिए एक प्रख्यात चार्टेड एकाउंटेंट द्वारा एक शिक्षण् कार्यक्रम आयोजित किया गया और व्यापारियों को वैट की लिखित जानकारी दी गई ।

प्रधान जयंती भाई की अस्वस्थता के कारण नयें प्रधान का चयन अविवादित रूप से श्री प्रभु दयाल मित्तल जी के रूप में किया गया । नयें प्रधान श्री प्रभु दयाल मित्तल जी की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ तथा आगे सुचारू रूप से संस्था के कार्यक्रम चलते रहे । इसी शृंखला में धन्वंतरि जयंती का आयोजन पंजाबी बाग धन्वंतरि भवन में किया गया ।

सन् 2011 में नये प्रधान
का चयन सर्वसम्मति से श्री विश्वेषर दयाल मित्तल जी का हुआ । मित्तल जी ने अपनी नई कार्यकारिणी में महामंत्री श्री उमेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष के लिए श्री संतोष मेहरा जी को चुना तथा  इस तरह 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें नये व पुराने कार्यकारिणी सदस्यों को नामित किया ।

नई कार्यकारिणी के गठन के बाद नये प्रधान श्री बिश्वेषर दयाल मित्तल जी की अध्यक्षता में आरोग्य उत्सव का फरवरी 2012 में आयोजन किया गया जो अत्यंत सफल रहा , इससे संस्था की ख्याति दिल्ली व अन्य राज्यो में बढ़ी । इस कार्यकारिणी ने दिल्ली के सभी छोटे व बड़े आयुर्वेदिक व्यापारियों का विवरण एक टेलीफोन निर्देशिका में छापने का निर्णय लिया और उसे पूरा किया


हम सभी सदस्यों व कंपनियों के सहयोग के लिए अपनी कार्यकारिणी की और से धन्यवाद और भविष्य में ऐसे ही सहयोग की कामना करते है ।

Messages

Office Bearers

Members:

66

Events

Notices

Notice 1

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.

By: IPAAU